माइक्रो फाइनांस कम्पनी के एजेंटों और सड़क में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह का पर्दाफाश…

पूर्णिया पुलिस को आज एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।पूर्णिया और आसपास में माइक्रो फाइनांस कम्पनी के एजेंटों और सड़क में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह का पर्दाफाश हो गया।बताते चलें कि पूर्णिया और उसके आसपास में आज कई महीनों से एक गिरोह काफी सक्रिय होकर माइक्रो फाइनांस के एजेंटों एवं सड़क पर छिनतई का काम करते थे।ये लोग इस तरह काम करते थे कि जल्दी पुलिस के हाथ भी नही लग रहे थी।इस वजह से इन लुटेरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई थी कि कहीं भी किसी भी जगह में ये गिरोह सक्रिय होकर लूट की घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे।इसी बीच 4 दिसम्बर को बंधन बैंक कर्मी अमित कुमार से डगरुआ थानाक्षेत्र में 1,99,150 रुपया लूट लिया।जब इसकी जानकारी डगरुआ थानाध्यक्ष को मिली तो उसने तुंरन्त इसकी छानबीन शुरू कर दी और साथ मे छापेमारी भी शुरू कर दी।इसी छापेमारी के दौरान एक अपराधी मीर सिराज थाना डगरुआ को एक लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।इसके गिरफ्तार होते ही सिराज ने सबकुछ खुलासा कर दिया।इसके खुलासे पर पुलिस ने बांकी इस घटना में शामिल पूरे गिरोह में शामिल सभी आठों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया एवं लुटे गए 1,99,150 रूपये,दो पिस्टल,3 मैग्जीन,2 जिंदा कारतूस एवं 2 आपाची मोटरसाइकिल भी बरामद कर जेल भेज दिया।सभी गिरफ्तार आठों अपराधी है।सिराज, पिता सैयद वारिस, साकिन मीरा फूलपुर, थाना डगरुआ, विजय कुमार, पिता गुरुदेव पासवान, साकिन लाइन बाजार, राज नगर, थाना के0 हाट सहायक, मो0 मासूम रज़ा, पिता मो0 कलीमुद्दीन, साकिन मटभैली, थाना डगरुआ, मो0 नौसेन उर्फ राज, पिता स्व0 गुलाम रसूल वक्स, साकिन दरियापुर, थाना डगरुआ, जाबिर उर्फ छोटू, पिता मो0 ज़ुबैर, साकिन महमदिया, मुंतसिर आलम, पिता स्व0 रकीव, साकिन गेरकी, मुकेश साह, पिता दिलीप साह, साकिन मटभैली, शंकर यादव उर्फ रोमियो उर्फ गोलू, पिता रंजन प्रसाद यादव, साकिन सालमारी बाद छगरिया, थाना आजम नगर जिला कटिहार।