भारत में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के भयावह परिणाम दिखने लगे हैं…
ग्लोबल वार्मिंग की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है।इंसानों की लापरवाही की वजह से आज ऐसी कई जगहें है,जहां हवा में जहर घुल चुका है।जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।लोग प्रकृति का हद से ज्यादा दोहन कर रहे हैं।आज हम आपको दिखाने जारहे हैं ऐसी कुछ फोटोज,जो ये दिखाने के लिए काफी है कि कैसे इंसान धरती को बर्बाद कर रहा है।इंसानों ने अपनी तरक्की के लिए प्रकृति को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।जगह-जगह फैक्ट्रीज बनाकर हमने अपनी लाइफ तो सुविधाओं से भर ली है लेकिन प्रकृति को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।भारत में तो प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का परिणाम दिखना भी शुरू हो गया है।पानी के लिए कई इलाकों में लोगों को
- US के ऑरेगोन में नए डैम को बनाने के लिए पूरे जंगल को साफ़ कर दिया गया।
- UK में फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए की वजह से पूरा आसमान काला हो जाता है।
- कोलंबिया, कनाडा में पहाड़ों का अंधादुंध पेड़ों की कटाई के बाद ऐसा हो गया है हाल।
- नार्थ पैसिफिक ओशन के पास एक तरह से कचरे के अंबार ने आइलैंड का रूप ले लिया है।
- अमेरिका के नेवादा रेगिस्तान में कुछ इस तरह सड़ रहे हैं हजारों टायर्स। इनसे सबसे ज्यादा नुकसान पृथ्वी को होता है।
- फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं जहां हवा को प्रदूषित कर रहा है, वहीं इसके आसपास फैले कचरे की वजह से जमीन भी अपनी फर्टिलिटी खो रहा है।
- इंडोनेशिया में एक सर्फर लहरों के बीच।लेकिन लहर के साथ मौजूद कचरों से पता चलता है कि समुद्र भी प्रदुषण की वजह से प्रभावित हो रहा है।
- पुराने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जब कबाड़ हो जाते हैं, तो उनमें मौजूद टॉक्सिक मेटल्स की वजह से प्रकृति को काफी नुकसान पहुंचता है।
मीलो का सफ़र तय करना पड़ता है।प्रदुषण की वजह से पानी से लेकर हवा में जहर मिल चुका है।अपने फायदे के लिए हम पृथ्वी को हर तरीके से बर्बाद कर रहे हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ सोशल मीडिया