बेगूसराय डीएम ने इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए जनता से सहयोग की अपील की..

बेगूसराय/निलेश कुमार, जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो में सहयोग करें।साथ ही कोविड-19 के संदर्भ में केंद्र व राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए शर्तों का अवश्य अनुपालन करें।लॉकडाउन के आदेश का अक्षरशः पालन करें तथा मास्क के प्रयोग एवं सामाजिक दूरी के अनुपालन को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।बिना आवश्यक कारणों के घर से बाहर नहीं निकलें तथा यदि घर से बाहर निकलना आवश्यक भी हो तो उस दौरान निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करें।मास्क ही कोरोना के सामाजिक प्रसार को रोक लगा सकता है।जिला पदाधिकारी ने कहा कि मास्क का प्रयोग न सिर्फ व्यक्ति विशेष को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखता है बल्कि सामाजिक तौर पर भी संक्रमण के प्रसार से बचाव का प्रभावशाली तरीका है।उन्होंने कहा कि आमज़नों में मास्क के प्रयोग को प्रेरित करने के उद्देश्य से ही जिला प्रशासन द्वारा लगातार विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है।इस दौरान मास्क प्रयोग के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।ध्यातव्य हो कि मास्क प्रयोग के संबंध में चलाए जा रहे विशेष ड्राइव के क्रम में अब तक 3,697 व्यक्तियों से कुल 1,55,900 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई।इस क्रम में अब तक 04 दुकानों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की गई है।होम आईशोलेट व्यक्ति स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी होने पर इस नम्बर पर सम्पर्क करें जिला पदाधिकारी ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन के दौरान सभी संबंधित प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।यदि इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी होने पर तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या- 06243222835 के साथ-साथ डिप्टी सुपिरिटेन्डेंट, सदर अस्पताल, बेगूसराय फोन नं०-9470003094 तथा सिविल सर्जन, बेगूसराय फोन नं०-9470003084 को सूचित करें ताकि ससमय आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।