ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

बिजली के चपेट में आने युवक की मौत।ग्रमीणों ने किया घंटो सड़क जाम।।…….

भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह  गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव में रविवार को सुबह बिजली करंट की चपेट में आने से 14 वर्षीय युवक की मौत हो गयी मृतक नहसी गांव निवासी लालबाबू यादव का पुत्र रजनीश कुमार यादव बताया गया है। मृत किशोर दो बहन और दो भाईयों में सब से बड़ा था।मृतक रजनीश अपने खेत मे पटवन कर गया था मोटर का स्विच दबाने के क्रम में बिजली धारा परवाह होने से मोटर में चिपक कर बुरी तरह जख्मी हो गया।सूचना मिलते ही गांव वाले ने आनन फानन में उसको आरा सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए ले गया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।किशोर की मौत की सूचना पाकर मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच पीड़ित परिजनों के साथ शव को आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम किया।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक व स्थानीय बिजली विभग के इंजीनियर ने स्थिति का जायजा लेते हुए आपदा के तहत सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन सड़क से हटे।उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!