राजधानी पटना से सटे बाढ़ में अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी,घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है।मृतक पेशे से एक सब्जी विक्रेता बताया जा रहा है।अपराधियों ने उसे करीब से तीन गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।मृतक का नाम बिट्टू बताया जा रहा है।दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से नाराज व्यवसायियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया और बख्तियारपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मौके पर एएसपी मनोज तिवारी पहुंचे और मामले की जांच की।इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।