प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के गुरुजी पर कारण बताओ नोटिस जारी, पत्र जारी कर 48 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश…

किशनगंज विभागीय निर्देश व पदाधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र की अवहेलना करने को लेकर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए प्रधानाध्यापक तौकीर आलम को 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विभाग अब सख्ती बरत रही है।डीपीओ माध्यमिक के द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होना निश्चित माना जा रहा है।विभाग की इस कार्रवाई से प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने कार्य को लेकर गंभीर होंगे।जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को प्लस टू विद्यालयों की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में विद्यालय संचालन संबंधित कई बिन्दुओं पर चर्चा होनी थी। लेकिन समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक तौकीर आलम शामिल नहीं हुए।जिस वजह से इस विद्यालय के लाउडस्पीकर क्रय, प्रयोगशाला उपकरण, फर्नीचर क्रय, अतिथि शिक्षक का अद्यतन प्रतिवेदन, कक्षा 11 वीं नामांकन संबंधित प्रतिवेदन, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, प्रयोगशाला संचालन और पुस्तकालय संबंधित कार्य की समीक्षा नहीं हो सकी। इसके अलावा विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष (रविवार के दिन) का संचालन संबंधीत समीक्षा भी अधूरी रह गई। जिससे कि विद्यालय कई विकास संबंधित कार्य से वंचित रह गए।वहीं इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय समीक्षा बैठक इंटर हाई स्कूल में 27 अक्टूबर को हुई थी।बैठक में सभी प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को शामिल होना था। इसकी सूचना विभाग द्वारा 20 अक्टूबर को ही विद्यालयों को भेज दी गई थी। बावजूद प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रधानाध्यापक तौकीर आलम बैठक में नही पहुंचे।जिस कारण विद्यालय के विकास संबंधित रिपोर्ट विभाग को समय पर नहीं मिला इनपर विद्यालय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के निर्देश के अवहेलना करने के भी आरोप हैं।जिस कारण इनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए 48 घंटे के अंदर जबाब मांगा गया है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह