Uncategorized

प्रेम प्रसंग मॆ युवक और युवती को जबरन पिलाया ज़हर, भीड़ बना रहा तमाशबीन, प्रशासन है बेखबर, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल…

मानवता भी शर्मसार हो गया जब यह मामला प्रकाश मॆ आया।किस तरह दो प्रेमियों को ज़बरदस्ती ज़हर पिलाया गया।कोइ इस मौत परोसने वालो कॊ रोकने और टोकने वाला भी नही मिला।पुलिस या प्रशासन या कोइ फरिश्ते वहां नही दिखे। आखिर क्या प्रेम करना उनके जान पर बन आया।अभी भी अनजान है इस घटना से प्रशासन।कई सवाल उठ रहे है।आपको बताते चले की बिहार के सिवान के गौरी गांव के युवक और युवती कई साल से प्यार कर रहे थेएक दूसरे के साथ ज़िन्दगी गुज़ारना चाहते थेमगर दोनों ही अलग-अलग समुदाय के थेइस लिए गाँव मॆ विरोध जारी था।वहां दोनो साथ नही रह सकते थेआखिर हुआ वही जो अनुमान लगाया थाइन दोनो जोरों का जान पर बन आयाबहरहाल दोनों ने बिना घर की इजाज़त लिए जनवरी 2018 यानी 3 महिने पहले कोर्ट मैरेज कर लिया और इसका किसी को ख़बर भी नहीं थीडर था घर वालों का इस समाज के उन कसाइयों का जो अनायास ही जाती धर्म का ठीकेदार बनकर केवल अमानवीय हरकत करते रहते हैजो हर कर्म में धर्म और जाती की दीवार ढूंढ लेते

हैइस कारण फिर दोनों ने फैसला किया एक साथ ज़िन्दगी गुज़ारने का और घर छोड़कर निकल गएमगर उन्ही के गांव के चार पाँच युवकों ने उन्हें बस में सफर करते वक़्त पकड़ लिया और बस से उतारकर बुरी तरह मारा पीटा और फिर भी सब्र नहीं हुआ तो दोनों को पानी में ज़हर मिलाकर ज़बरण पिलायाजहा काफी भीड़ थे मगर सब तमाशबीन बने रहेभीड़ ये तमाशा देखती रहीजैसे आये दिन बेगुनाहों की मौत पर खड़े होकर देखती रहती है,दोनों की हालत बेहद खराब हो गई वहा से बड़ी मुश्किल से अस्पताल मॆ दोनो गयेजहा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयामगर आगे की क्या हालत है यह घटना पर आगे जाँच करने पर जानकारी होगेफिलहाल यह मामला काफी रहस्य के तह तक दवा हुआ है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैजिससे यह मामला कई

जगह फैला है।आखिर वो प्रेमी और प्रेमिका जिंदा है या हैवानियत के इस शिकार होने पर काल की गाल मॆ चले गये ये जाँच करने पर मालुम होगे।समाज मॆ कानून से खेलना काफी बड़ा अपराध है।यह घटना कानून से खेलने के समान हुआ हैइसमे सीधा तौर पर कानून को हाथ मॆ लेते हुए उलंघन किया गया है।बहरहाल इस घटना से पर्दा पूरी गहराई तक जाँच करने से ही उठेंगे।बिहार मॆ कई कुशल अधिकारी है जिनके जेहन मॆ जाते ही उचित कारवाई निश्चित होता है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!