पूर्णिया : ज्वेलरी दुकान से गोदरेज ले भागा चोर, 7 लाख की चोरी…

घर के दरवाजे को रस्सी से बांध दिया किसी तरह दरवाजे को हिला हिलाकर रस्सी को तोड़ कर घर के लोग बाहर निकले।दूकान का पिछला गेट भी खुला हुआ था।जब दुकान के अंदर देखा तो जेवरात की अलमारी गायब है।इसके बाद लोगो ने खोजबीन किया तो बगल के बगीचे में खाली अलमारी रखा हुआ था।पूर्णिया पुलिस लाख रात्रि गस्ती कर ले मगर चोर अपना काम आराम से कर ही लेते है।गुलाबबाग के हांसदा रोड में एक ज्वेलरी की दुकान से चोर ने जेवर रखे गोदरेज ही उठाकर ले भागे।फिर पास के बगीचे में ले जाकर बहुत आराम सेे तोड़कर उसमे रखे 7 लाख के जेवर को निकाल लिया।चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस अपना कोरम पूरा करने में लग गई है।घटना गुलाबबाग के हासदा रोड ईट सोलिग कुआं के पास पूजा ज्वेलर्स की है। घटना के संबंध में पूजा ज्वेलर्स के मालिक बिट्टू सोनी ने बताया कि घर और दुकान एक आवास में है।बहारी कमरे में ज्वेलर्स का दुकान है।सोमवार की देर रात्रि दुकान बंद कर खाना खाकर हम लोग सो गये।जब अहले सुबह हम लोगों उठे तो रूम का दरवाजा खोला तो बाहर से दरवाजे को रस्सी से बांध दिया था।किसी तरह दरवाजे को हिला हिलाकर रस्सी को तोड़ कर बाहर निकले।दूकान का पिछला गेट भी खुला हुआ था।उन्होंने ने बताया कि जब दुकान के अंदर देखे तो जेवरात की अलमारी गायब है। इसके बाद हम लोगो ने खोजबीन किया तो बगल के बगीचे में खाली अलमारी रखा हुआ था।अलमारी में रखे लगभग सात लाख का जेवरात गायब था।इसके बाद इसकी सूचना सदर पुलिस को दिया।बिट्टू सोनी ने बताया कि अभी शादी का लगन चल रहा है कई लोगो का ऑडर का भी समान बना कर अलमारी में रखे हुए थे।सभी जेवरात से लगभग सात लाख का चोरी हो गया है।वही सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सामने के एक मकान में लगे कैमरे को खंगालने पर तीन चोर अलमारी ले जाते हुए की तस्वीर कैद हो चुकी थी।फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कि जा रही है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह