अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पिछले 24 घंटो में चलाए गए किशनगंज एसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान में मिली सफलताएं…

किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में 24 जनवरी को रात भर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को मिली सफलता…

मात्र दो दिनों की सफलताऐं एवं लगातार मिल रही उपलव्धियां किशनगंज पुलिस के नेतृत्व को आदर्श स्थान दिलाती महसूस की जा रही है।पिछली उपलब्धियां निश्चित तौर पर किशनगंज पुलिस जिला के लिए सराहनीय एवं प्रशंसनीय साबित हो सकता है।जहां पांच थानाओं से कुल कांडों के ग्यारह ऐसे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।जिसकी संलिप्तता जघन्य अपराधों में पायी गयी है ।

  • बहादुरगंज थाना कांड संo 27/19 के अभियुक्त मनोज कुमार दास पेo संतलाल दास साo सीतागाछ को 01 लीo देशी शराब व 01 मोटरसाइकिल एंव कांड संo 25/19 के अभियुक्त सादिक उर्फ गुड्डू पेo स्वo जलालुद्दीन साo लौचा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
    कोचाधामन थाना कांड संo 154/17 ओपना टूडू पेo राम टूडू साo मौजाबाड़ी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
    ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 169/18 के अभियुक्त 1.ताहिर 2.जहांगीर 3.तस्लीम 4.मुस्लिम पेo खुर्शीद अली साo अमलझाड़ी एंव कांड संख्या 13/19 के अभियुक्त कादिर पेo तोसीम साo नूरी चौक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल।
    फतेहपुर थाना कांड संख्या 05/19 के अभियुक्त 1.मिथुन यादव पेo गयानंद यादव साo कनखुदिया पलासी अररिया 2.विजय मांझी पेo योगिन्दर मांझी सा० चिचोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।इन दोनो के पास से पुलिस ने 43 लीo 200 एमoएलo देशी शराब, एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए।
    किशनगंज थाना कांड संख्या 600/18 के अभियुक्त बीरु राजभर उर्फ दीपक पेo मदन राजभर साo तेघरिया एंव थाना कांड संख्या 751/18 के अभियुक्त 1.जुबेर आलम पे० अ० खलील सा० बनबारी उ०दि० (पश्चिम बंगाल) 2.एकरामूल हक पे० सोहराब अली सा० वकील पारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।वहीं पहाड़कट्टा थाना 03 वारंटी, कुर्लीकोट थाना 02 वारंटी, गलगलिया थाना वारंटी, कोढोबाड़ी थाना 01 वारंटी, टेढागाछ थाना 02 वारंटी व पोठिया थाना 04 वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

समकालीन अभियान के तहत कार्यवाही एक नजर में…
कांड में कुल गिरफ्तारी-13, वारंटी में कुल गिरफ्तारी-14 कुल 27 गिरफ्तारी।जेल में भेजे गए अभियुक्त की कुल संख्या-16

ज़ब्त-44 लीटर 200 एमoएलo देशी शराब 03 मोबाईल फोन 02 मोटरसाइकिल 04 ओवरलोड ट्रक व 02 ट्रेक्टर शामिल है।पुलिस कप्तान किशनगंज के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में ऐसे अभियान लगातार चलाएं जाएगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button