ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना : महर्षि अंजनेश जी ने भूखे गरीबों के बीच नवरात्र के समापन के बाद पूरी सब्जी का पैकेट वितरण किया..
पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, आज ताराचंडी धाम सासाराम स्थित महर्षि विश्वामित्र मुनि सिद्धाश्र में नवरात्रि के ब्रत-उपवास का पूर्णाहूती किया गया और कन्या कुमारी पूजन किया गया।अखिल भारतीय संत समिति बिहार प्रदेश के द्वारा भगवान श्री राम लला का जन्म उत्सव मनाया गया।उसके बाद गरीब आदिवासी परिवार को भोजन का थैला वितरित किया गया।