पटना के सिविल सर्जन श्री प्रमोद झा से फार्मासिस्ट पे चर्चा करते…

पटना के सिविल सर्जन श्री प्रमोद झा से फार्मासिस्ट पे चर्चा करते…उनके कार्यालय में तमाम सुबिधाओं की जानकारी लेने पहुँची केवल सच पत्रिका के टीम के साथ रीता सिंह, रेस्तरां रेस्टोरेंट दुकानों एवं किराना दुकानों मैं अन्य खाद्य सामग्री की भी जांच हो मिठाई दुकानों में नियमित जांच हो करने की चर्चा सीएजी से की पटना के अंतर्गत किराना दुकानों एवं होटलों फुटपाथों पर लगाए हुए स्टोर लोग जैसे जगहों पर अनदेखा किया जाता है उसको खाद्य सामग्री की जांच करने के लिए हमारे जांच पदाधिकारी खुद के पदाधिकारी हमारे सुदामा जी अनदेखा करते हुए और पत्रकारों का फोन नहीं उठाने के लिए सूचना जब देते हैं पत्रकार और उनको अनदेखा करते हैं क्योंकि उनको मोटी रकम मिलती हैं सारे रेस्तरां बड़े-बड़े दुकानों फुट वाले दुकानों मिठाई दुकानों से उनकी फुर्सत नहीं होती है और बहाना बाजी उम्र बराबर करते रहते हैं बहुत दुख की बात है इसलिए मैं सारे समाज की बातों को मैंने अपनी साइड से रखी।और उन्होंने बहुत ही अच्छा जवाब दिया।उन्होंने कहा कि रीता जी यदि आप कोई भी दुकान के बारे में या कहीं भी देखते हैं कि उनका लाइसेंस नहीं है तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा और प्रयास आगे भी रहूंगा अधिकार नहीं वह कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं और मुझे बहुत ही गर्व महसूस हुआ उन्होंने टाइम देें और सारे भ्रष्टाचारियों पर सुनें दवा हमेशा सारी दुकानों में बिना फार्मासिस्ट के बैगेर दवा बेची जाती है।बिना फार्मासिस्ट बिना लाइसेंस फूड लाइसेंस नहीं कोई भी दुकान में चलने नहीं दूंगा मैं वादा करता हूं मैं उचित कार्रवाई करूंगा और कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट-रीता सिंह