tv-jounalist-hit-by-muslim-man-during-coverage-on-noteban
पीएम मोदी ने नोटबंदी का एलान क्या किया मानों सबकी जिंदगी में आफत सी आ गई । नोटबंदी से उनलोगों को सबसे ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है जो लोग धड़ल्ले कालाधन जमा करने में लगे थे ।नोटबंदी पर प्रधानमंत्री ने खुद जनता से 50 दिन की मोहलत मांगी है,और वादा किया है कि 50 दिन के अंदर,यानी की 30 दिसंबर तक जनता को नकदी से हो रही परेशानी से निजात मिल जाएगी।नोटबंदी के बाद आम जनता इतनी परेशान नहीं है जितना कि उन्हें बताया जा रहा है,अब तो एक सर्वे में साफ हो चुका है कि 90 प्रतिशत जनता पीएम मोदी के इस फैसले से खुश है ।आम जनता का मानना है कि उन्हें अभी थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना जरुर करना पड़ रहा है,पर वो मोदी जी के इस फैसले में उनके साथ है क्योंकि आगे चलकर उन्हें इससे फायदा होगा न कि नुक्सान ।जनता प्रधानमंत्री मोदी को कितना प्यार करती है,ये उसने 2014 के लोकसभा इलेक्शन में दिखा दिया था,जब पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार सत्ता में आई थी ।दरअसल नोटबंदी को लेकर लोग अलग-अलग राय दे रहें हैं ।कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोग नाखुश ।आपको बतादें नोटबंदी को लेकर सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे ।ये पत्रकार गई तो थी नोटबंदी पर न्यूज कवर करने पर जनता ने इसके साथ जो किया देखकर आप हिल जाएंगे ।ये टीवी जर्नलिस्ट नोटबंदी को लेकर जनता से उसकी राय पूछ रही थी,इसके साथ अचानक से वहां एक शख्स आ जाता है और उससे सवाल पूछने के लिए कहता है ।इस वीडियो में आप देख सकते हैं,कि किस तरह एक पत्रकार और शख्स के बीच नोटबंदी को लेकर बहस शुरू होती और कहां खत्म होती है ।एक टीवी जर्नलिस्ट आती है जनता के बीच नोटबंदी की राय लेने,उसने कुछ ही लोगों से सवाल पूछना शुरू किया था और देखिये आगे क्या हुआ ।पत्रकार उस शख्स से सवाल पूछने ही वाली थी कि उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो आप सोच भी नहीं सकते ।