देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नक्सल मुक्त बनाने के लिए बूढ़ा पहाड़ समेत आस-पास के जगहों पर पुलिस और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ किया शुरू , भाकपा माओवादी के एक करोड़ के इनामी नक्सली अरबिंद जंगलों में छिपे होने की सुचना…

यहां के जंगलों में छिपे भाकपा माओवादी के एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद को पकड़ने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ ने बड़ा ऑपरेशन (क्लीन स्वीप) शुरू कर दिया है।इलाके को नक्सल मुक्त बनाने के लिए बूढ़ा पहाड़ समेत आसपास के जगहों पर यह ऑपरेशन जारी है।यहां के कई इलाकों में पिछले दस दिनों से सुरक्षा बल अस्थायी कैंप लगाकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहे हैं।पुलिस को यह पुख्ता सूचना है कि माओवादियों के शीर्ष नेता इस इलाके में जमे हुए थे,जिनकी घेराबंदी कर ली गई है।इस अभियान में लातेहार,गढ़वा और छत्तीसगढ़ की पुलिस संयुक्त रूप से जुटी हुई है।इसमें जिला पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की 11वीं, 12वीं और 14वीं बटालियन के जवानों के अलावा कोबरा,झारखंड जगुआर तथा जैप के जवान लगे हुए हैं।पुलिस पहली बार आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रही है।दस दिन के दौरान पुलिस को लाटू मेंं 15 प्रेशर कुकर बम एवं एक सिलेंडर बम बरामद करने में सफलता मिली है।बूढ़ा पहाड़ से सटे लाटू के उत्तरी दिशा में स्थित पहाड़ पर लगातार विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही है,जिसका कारण जंगल में आग लगना बताया जा रहा है।लातेहार के एसपी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ आसपास के इलाकों में ऑपरेशन क्लीन स्विप जारी है।नक्सलियों से बूढ़ा पहाड़ को मुक्त कराने लातेहार जिला
को नक्सल मुक्त बनाने तक अभियान जारी रहेगा।अभियान क्षेत्र के इलाके में पडऩेवाले दुरूह क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों की आजीविका का साधन जंगल है।वर्तमान समय में महुआ का सीजन है।ग्रामीण कहते हैं कि हमलोग महुआ चुनकर करीब 20-25 हजार रुपए की आमदनी कर लेते थे,लेकिन इसबार पुलिस द्वारा हमलोगों को जंगलों में महुआ चुनने नहीं दिया जा रहा है।बताया जाता है कि ग्रामीण डरे-सहमे पशुधनों को भी जंगल में नहीं ले जा रहे हैं।लात,करमडीह,बरवाडीह,लाटू कुजरूम में सरकारी स्कूल में पुलिस का 
अस्थायी कैंप बना है।नतीजतन, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।पिछले दिनों माओवादी के शीर्ष नेता नकुल यादव और दामोदर यादव के सरेंडर कर देने के बाद माओवादियों की कमर टूट गई है।पुलिस माओवादी के शीर्ष नेता सह एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद को दबोचने के लिए बूढ़ा पहाड़ को निशाना बना रही है।पुलिस का मानना है कि अगर अरविंद को पकडऩे में सफलता मिल गई तो इलाके से नक्सलियों का पत्ता साफ हो जाएगा।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!