देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

धूं-धूं कर जला गया गाँव, 100 से अधिक घर अग्नि में स्वाहा…

फाल्गुन का महीना अभी शुरू ही हुआ है।ठण्ड में कमी के बाद तेज़ हवाओ और पतझड़ के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही से आग लगने की बड़ी घटनाएँ सामने आती रही हैं।ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दुरी पर स्थित भोगड़ावर पंचायत के बाघोटोली गाँव में ऐसी ही घटना में भारी तबाही देखने को मिली।ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत भोगडाबर पंचायत स्थित बाखोटोली गांव में शुक्रवार की शाम आग लगने से 100 से अधिक घर जलकर खाक हो गए।हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।आग लगने के कारणों का पता चल नहीं पाया है।आग शाम लगभग चार बजे लगी।पछुआ हवा के कारण कुछ ही पल में सभी घर जलकर राख हो गए।अनाज,वस्त्र व अन्य

सामान को भारी नुकसान हुआ है।कइयों का तो कुछ भी न बचा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले नूर आलम के घर आग की लपटें उठीं।कुछ ही पल में इसने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।लोगों ने जान पर खेल कर घर से सामान निकाले।लोगो ने अपने स्तर पर ट्यूब वेल से बाल्टियों में पानी भर आग बुझाने का प्रयास किया।प्रशासन को भी सुचना दी गयी।सांसद मौलाना असराउल हक़ ने भी घटनास्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया।कुछ ही देर में ठाकुरगंज बीडीओ गनौर पासवान और सीओ मो. इस्माइल घटनास्थल पर पहुँच गए।सीओ मो. इस्माइल,जो आपदा प्रबंधन के लिए भी उत्तरदायी है, ने कहा लगभग 50 के करीब घर आग में जल गए हैं,पूर्ण क्षति का आकलन कल के बाद ही किया जायेगा।उन्होंने बताया कि सभी बेघर हुए लोगो को तत्काल प्लास्टिक,खाने का सामान आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं और उन्हें स्कूलों के भवनों में शिफ्ट किया जा रहा हैं।क्षति आकलन के बाद पीड़ितों को उचित सरकारी सहायता दी जायेगी।रात के नौ बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए प्रयास किये जा रहे थे।दमकल गाड़ी की सहायता से आग से प्रभावित बड़े हिस्से पर काबू पा लिया गया। अग्नी पिड़ितों के बीच बिहार

 

विधानसभा के सचेतक सह कांग्रेस विधायक डाॅ० जावेद आजाद ने पहुंचकर पिड़ितों का हाल चाल पुछा तथा वहां मौजूद  ठाकुरगंज के बीडीओ एंव सीओ को सख्त हिदायत के साथ कहा कि एक भी अग्णी पड़ित परिवार सरकार सहायता से वंचित नही हो। इस क्रम विधायक डाॅ० जावेद के साथ ठाकुरगंज के जदयू विधायक नौशाद आलम भी मौजूद थे ।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!