अजब-गजबताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्यविचार

त्रुटिपूर्ण रवैया से बाज आए विश्वविद्यालय प्रशासन -विनीत

केवल सच -पलामू

मेदिनीनगर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेदिनीनगर इकाई के द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र में हुई भारी गड़बड़ी के विरोध में जिला संयोजक अभय वर्मा के नेतृत्व में नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया, ज्ञात हो कि आज सत्र 2020–23 की परीक्षा आयोजित की गई थी और उसमें विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के बीच जो प्रश्न पत्र बांटा गया वह 2019 का प्रश्न पत्र था विद्यार्थी परिषद को जब इसकी जानकारी मिली विद्यार्थी परिषद ने फौरन मामले को संज्ञान में लिया और विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बात की जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में पहुंचे तो वहां न तो कुलपति मौजूद थे ना परीक्षा नियंत्रक और ना ही प्रति कुलपति । रजिस्ट्रार से बात करने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं है,विश्वविद्यालय के ढुलमुल रवैया का सबसे बड़ा उदाहरण है। बाद में आक्रोशित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों को बाहर निकाल कर विश्वविद्यालय में तालाबंदी किया और जमकर नारेबाजी की । मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार पिछले 6 महीनों से एक से बढ़कर एक बड़ी गलती करती आ रही है, कभी रजिस्ट्रेशन में त्रुटि, कभी एडमिट कार्ड में त्रुटि, तो कभी प्रश्न पत्र में इतने बड़े पैमाने पर त्रुटि होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला सह संयोजक रोहित देव ने कहा कि विश्व विद्यालय के द्वारा एनसीसीएफ नामक जिस आउटसोर्सिंग कंपनी से यहां सारा काम करवाया जाता है उसका परफॉर्मेंस बहुत ही निम्न स्तर का रहा है। सबसे पहले तो एडमिट कार्ड में बड़े पैमाने पर त्रुटि हुई फिर रजिस्ट्रेशन में उससे भी बड़ी गलती हुई और अब सबसे प्रमुख प्रश्न पत्र में इतने बड़े पैमाने पर गलती करना विश्वविद्यालय के साख को भी खराब कर रहा है। नगर मंत्री रामाशंकर पासवान ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय के पदाधिकारी अपने कार्य प्रणाली मे सुधार नही करती है तब तक विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलनरत रहेगा।
मौके पर प्रादेशिक वि०वि प्रांत सह प्रमुख आनंद पांडे, जिला SFD संयोजक सुमित पाठक, जिला सोसल मिडीया प्रमुख राजन कश्यप,जिला एसएफएस संयोजक गोविंद मेहता,नगर सह मंत्री अभिषेक रवि,नितीश दुबे,अंकित लाल,मिथिलेश दीक्षित,प्रकाश पांडे, बबलू पांडे,सौरभ शुक्ला,राहुल कुमार चेरो,प्रकाश पांडे,निरज कमलापुरी, बब्लु पांडे,आकाश कुमार मिश्रा,अमर राज आदी दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button