डीएम महेन्द्र कुमार ने पदभार ग्रहण कर अधिकारियों को दिए निर्देश…

किशनगंज में पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने जिले के विभागीय पदाधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक की।इस बैठक में सभी से परिचय के बाद जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि अपने विभाग से संबंधित विकास कार्य समय सीमा में पूरा करने पर ही जिले का चौमुखी विकास संभव होगा।उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि बिना किसी आवश्यक वजह से मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारी दंडित हो सकते हैं।सरकार की मंशा होती है कि पदाधिकारी अपने संबंधित विभाग के प्रति जागरूक रहें ताकि विभागीय जन शिकायत का मौका लोगों को ना मिले।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना जन कल्याणकारी है।राज्य सरकार भी इसके प्रति गंभीर है।प्राथमिकता के तौर पर इन योजनाओं को ससमय पूरा किया जाएगा।जल्द ही आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाकर संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया जाएगा और बाढ़ से पूर्व तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी।पूरा शहर सहित रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाने की रणनीति बनाई जाएगी।पीएचइडी विभाग में 19 करोड़ सरकारी राशि गबन मामले पर उन्होंने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार करना पुलिस का दायित्व है।साथ ही सभी आरोपितों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद भी दायर किया जाएगा।उन्होंने कहा प्रशासन और आम जनों के बीच पारस्परिक समन्वय स्थापित कर न्याय प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा।अंत में उन्होंने कहा कि आशा है सभी पदाधिकारी अपने दायित्व के प्रति इमानदारी का निर्वहन कर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।मौके पर जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारियों को डीएम ने धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह