जमीन खाली कराने पहुंचे दबंगों द्वारा महिला के संग बदसलूकी…
मैराज खालिद नूर,मुमताज व अनवारुल के विरुद्ध आइपीसी की धारा 341,323,448,354, 504,506/34 के तहत कांड संख्या 175/18 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी…
किशनगंज जमीन खाली कराने पहुंचे दबंगों द्वारा महिला के संग बदसलूकी करने का मामला सामने आया है।मोहिउद्दीनपुर निवासी पीड़तिा के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में मैराज खालिद नूर,मुमताज व अनवारुल के विरुद्ध आइपीसी की धारा 341,323,448,354,504, 506/34 के तहत कांड संख्या 175/18 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार पीड़तिा विगत कई वर्षों से रमजान नदी किनारे सरकारी जमीन पर झोंपडी बना कर रह रही थी।
जबकि पीड़तिा का पति मेहनत मजदूरी करता था।गत 28 फरवरी को जब पीड़िता का पति मजदूरी करने गया था उस वक्त मेराज खालिद नूर अपने साथियों के साथ पहुंच गया और जमीन खाली करने की धमकी देकर चला गया।गत छह मार्च को पुन:खालिद,मुमताज आदि पहुंचे और पीड़िता को जमीन खाली करने का निर्देश दिया।इसका पीड़तिा द्वारा पुरजोर विरोध करने पर आरोपी बदसलूकी करने लगे।पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर घटनास्थल पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने उसे बचाया।जबकि लोगों को जुटता देख आरोपी फरार हो गए।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह