ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

छठे दिन भी जारी रहा आशा कार्यकर्ताओं का घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम

गया /सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी आशा कार्यकर्ता संघ ( त्रिपाठी गुट) बैनर तले टिकारी अनुमंडल अस्पताल के प्रांगण में लगातार छठे दिन चल रहा घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम इस कार्यक्रम में चट्टानी एकता का परिचय देते हुए लगभग 50 से अधिक संख्या में संख्या में आशा के कार्यकर्ता दिखे प्रखंड सचिव सविता कुमारी अनुमंडल अस्पताल उपअधीक्षक कुछ भ्रष्ट अर्चन वाले लोगो उनके सहयोगी कार्यक्रमों के विरुद्ध तीव्र निंदा करते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास हो चुका है कि टिकारी के स्वास्थ्य अपने सा कर्मी लेखापाल, स्वास्थ्य प्रबंधक, मिलीभगत से हम लोगों की मेहनत की राशि को को हड़पने का कार्य किया जा रहा है इसीलिए झूठ प्रतीत वेदना कर उलझाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अपनी मेहनत राशि के लिए विवस और लाचार होना पड़ा रहा है साथ ही यह भी कहा कि प्रभारी उपाधीक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल, के द्वारा राशि भुगतान कर झूठे प्राथमिक दर्ज कर हम सब दंडात्मक करवाएं का ढौऊस दिखाकर भ्रष्ट आचरण की उठने वाली आवाज को कुचलने का कार्य किया जा रहा है एवं 28 तारीख से चेतावनी दी अगर स्वास्थ्य उप अधीक्षक द्वारा शांति पूर्ण चल रहे आंदोलन को किसी तरह धमकी के माध्यम से तोड़ने की चेष्टा की गई इसकी परिणाम स्वरूप उत्पन्न परिस्थिति के लिए स्वास्थ्य प्रशासन टिकारी के साथ जिला स्वास्थ्य प्रशासन जिमबार होंगे एवं स्वास्थ्य प्रशासन सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया जिसमें समिता कुमारी, मुन्नी कुमारी मुन्नी कुमारी बेबी कुमारी साधना कुमारी एवं अधिक संख्या में आशा के कार्यकर्ता महायुद्ध देखें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!