पूर्णिया : घर के बाहर लगी बाइक 5 मिनट में कर ली चोरी…

शहर में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, हैरत की बात यह है कि चोरी की घटना रात में नहीं बल्कि दिन में हो रही है।
पूर्णिया शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शिवपुरी में बाइक चोर ने महज 5 मिनट में बाइक चोरी कर रफुचक्कर हो गया।बताया जाता है कि मधुबनी बाजार का रहने वाला धनंजय मिश्रा अपने मौसी के घर शिवपुरी आया था।जहाँ घर के बाहर बाइक लगाकर सिल्लीगुड़ी चला गया था।घरवालों ने विदा करने के बाद थोड़ी देर में गाड़ी अंदर रख लेने का सोचा, मगर 20 मिनट बाद बाहर आने पर बाइक नदारद थी।आसपास ढूंढने पर बाइक नहीं मिली।घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो बाइक चोरी होने का पता चला।फुटेज में 16 से 17 साल का एक युवक गाड़ी के आसपास मंडराता नजर आ रहा है।दो बार प्रयास करने के बाद तीसरी बार मास्टर चाबी से गाड़ी का लॉक खोलकर आराम से गाड़ी लेकर चलता बना। चोरी की घटना को अंजाम दिन के 11 बजे दिया गया।गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी।तेज धूप की वजह से सड़क पर आवाजाही कम थी जिसका फायदा बाइक चोर ने उठाया है।इधर घटना की सूचना सहायक खजांची थाना को दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहँचान कर रही है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह