प्रमुख खबरें
गया जिले के टिकारी अनुमंडल में 56/59बैच के ट्रेनी डीएसपी आबू जफर इमाम ने 23/8/ 2020 को योगदान दिया।।…

शिवचंद्र झा गया :- इससे पहले गया जिले के रामपुर थाना और टिकारी अनुमंडल के कोच थाना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैंकेवल सच से एक विशेष भेंटवार्ता में उन्होंने बताया की शिक्षा का मेरा उद्देश्य देश सेवा एवं समाज सेवा ही रहा है ट्रेनी डीएसपी के रूप में इन्होंने जनता के बीच अपनी अच्छी पहचान बना ली है अपराधियों के मन में भय पैदा एवं खौफ पैदा करना एवं आमजन में पुलिस के प्रति दोस्ताना और समरसता कैसे स्थापित हो यह उनका प्रयास रहेगाकेवल सच के माध्यम से उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि चाहे वह दारू माफिया हो महुआ सप्लायर हो या अवैध बालू के उत्खनन्न करने वाले उन्हें बख्शा नहीं जाएगा जब तक वो टेकारी में है अपराधियों की खैर नहीं है आम जनता के लिए उनका दरवाजा 20 घंटे खुला है।