गडकरी का नया संकल्प, लगाएंगे 125 करोड़ पेड़, रोज बनाएंगे 40 किलोमीटर सड़क…

नई दिल्ली नितिन गडकरी मोदी के नए मंत्रिमंडल 2.0 में नितिन गडकरी, जिन्हें फिर से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का प्रभार दिया गया है, उन्होंने कहा है कि आने वाले डेढ़ सालों में उन्होंने 40 किलोमीटर सड़क हर रोज बिछाने का नया लक्ष्य रखा है।पिछले आंकड़ों के अनुसार, गडकरी की देखरेख में भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार हर रोज 26 किलोमीटर सड़क बना रही थी।विज्ञापन नितिन गडकरी ने कहा, ‘मुझे सड़क परिवहन पर काम करने का मौका मिला है…इस बार, मैंने अगले पांच सालों में 125 करोड़ पेड़ लगाने का फैसला किया है।उन्होंने कहा बड़े पैमाने पर सड़क के किनारे और 2,000 ऐसी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है और 12 अन्य एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को अगले तीन महीनों में पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा ‘मैं इस पर अपनी पूरी ताकत के साथ काम करूंगा।गडकरी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए यह सब बातें कहीं।अपनी नई जिम्मेदारी पर, उन्होंने कहा, ‘यह पोर्टफोलियो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे के साथ जुड़ा हुआ है।देश की वृद्धि और रोजगार की संभावना पर उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी से काफी उम्मीद है।
रिपोर्ट-अभिजीत दीप