किशनगंज नगर परिषद में एलईडी स्ट्रीट लाईट की खरीदादरी में बड़े पैमाने पर धांधली…
4 हजार की एलईडी स्ट्रीट लाईट को नगर परिषद ने खरीदा 10,900 रुपये में ! 350 लोकल सिमको कंपनी का 60 वाट का स्ट्रीट लाइट को नगर परिषद ने खरीदा प्रति 10,900 रूपये में ! ब्रांडेड 60 वाट का स्ट्रीट एलईडी लाईट का कीमत तीन से चार हजार प्रति एलईडी लाइट…
किशनगंज नगर परिषद में एलईडी स्ट्रीट लाईट की खरीदादरी में बड़े पैमाने पर धांधली उजागर हुआ है।नगर परिषद किशनगंज के द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15, 2015-16 व 2016-17 में 38 लाख 15 हजार रुपये की 350 एलईडी स्ट्रीट लाईट खरीदी गई थी।60 वाट का सिमको कंपनी का एक अदद एलईडी स्ट्रीट लाइट की कीमत 10,900 रुपये प्रति खरीदादरी की गई है।38 लाख 15 हजार रुपये से जिस लाइट की खरीदादरी की गई है।वह लोकल सिमको कंपनी की है। एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से सिमको कंपनी का 60 वाट का एलईडी लाईट का जब कोटेशन लिया गया तो चौकाने वाला मूल्य सामने आया।जीएसटी लगा कर 60 वाट एलईडी स्ट्रीट लाईट की कीमत 3400 रुपये प्रति एलईडी बताया गया।इसका मार्केट में वेल्यू बाजार भी नहीं है।जबकि यही 60 वाट का एलईडी स्ट्रीट लाइट ब्रांडेड कंपनी का खुदरा बाजार मूल्य 3 हजार से 4 हजार रुपये में मार्केट में बिक रहा है।नगर परिषद ने एक
एलईडी लाईट डबल से अधिक मूल्य में खरीदादरी किया है।देखा जाए तो स्ट्रीट एलईडी लाईट की खरीददारी में बड़े पैमाने धांधली बरती गई है।इस एलईडी लाईट के ज्यादा दाम में खरीददारी करने का खुलासा रुईधासा निवासी आबीद हुसैन उर्फ फूल बाबू ने नगर परिषद से आरटीआई के द्वारा मांगे गए जवाब से किया है।इन 38 लाख 15 हजार रुपये की लागत से शहर को अंधकार से दूर करने के लिए 350 एलईडी की खरीददारी की गई थी लेकिन वर्तमान में नगर परिषद क्षेत्र में कहीं-कहीं ही एलईडी स्ट्रीट लाइट देखने को मिल जाए।38 लाख के एलईडी स्ट्रीट की खरीद के बावजूद पूरा शहर अंधेरे में रहता है।यदि इसकी जांच कराया जाए तो नगर परिषद का इसमें बड़ा घपला सामने आ सकता हॉ।वही नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम,ने कहा कि नगर परिषद ने जब यह एलईडी लाइट की खरीदादरी की थी उस वक्त इसका मूल्य अधिक रहा होगा।मेरे कार्यकाल का यह खरीददारी नहीं किया गया है।जिस कारण इसके बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह