किशनगंज : ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में श्लोक कुमार चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में महावीर मार्ग में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ चैस के प्रशिक्षुओं के बीच सोमवार की देर शाम एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें कैलाश कुमार व श्रीमती लक्ष्मी रामदास के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 4 के छात्र श्लोक कुमार चैंपियन बने।खिलाड़ी के चैंपियन बनने पर उक्त विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य सी.ए. श्री अजय बैद ने हर्ष प्रकट किया।उन्होंने श्लोक के साथ-साथ शेष प्रतिभागियों को भी इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से खिलाड़ियों के बुद्धिमता को विकसित करता है इसलिए प्राचार्य प्रभारी अंकिता काला के मार्गदर्शन में पूर्व से विद्यालय में इच्छुक विद्यार्थियों को दिलवाई जा रही नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण अब ऑनलाइन प्रारंभ करा दी गई है।इस प्रतियोगिता में दूसरे से 11वे स्थानों पर क्रमशः अग्रता प्रियम, रचित बिहानी, अनिक बर्मन, सभ्य कुमार, वेदांश साहा, आयुषी कुमारी, विराट प्रिय, नैतिक अग्रवाल, अभिराज प्रसाद एवं कुमकुम साहा ने जगह बनाई।उक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने दी।