औरंंगाबाद:-अंधविश्वास में हुई हत्या, ओझा के आरोप में लाठी डंडे से पीट पीट जघंन्यता से की गयी हत्या…

औरंंगाबाद मदनपुर थाना क्षेत्र अति संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मैन विगहा में मंगलवार की सुबह 10 बजे दिन में ओझा के आरोप लगा लाठी डंडों से पीट पीट कर जघन्य रुप से एक आधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी।स्थानीय थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच घटना की जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।बताया जाता है कि मैंन विगहा में सोमवार की रात वृझ भूईया नाम की एक व्यक्ति की मौत अन्य बीमारी से हुई थी।लेकिन मृतक के बेटी और दमाद तथा परिजन ने इसी गांव के बलदेव भूईयां पर आरोप लगाया कि भूतप्रेत लगा कर वृक्ष भूईयां जान मार दिया है।जिसके प्रतिशोध में आक्रोशित होकर बालदेव भूईयां को लाठी डंडों और लोहे की राँड से पीट पीट कर जघंन्य रुप से हत्या कर दी गयी।तथा मृतक के पुत्र मिथलेश भूईयां और उसकी बेटी बेबी कुमार तथा उसकी पत्नी भगवतिया देवी को लाठी से पीट कर घायल कर दिए।घायलों को अस्पताल में इलाज कराया गया है।मृतक के पुत्र मिथलेश भूईयां ने बताया कि वृक्ष भूईयां कई दिनों से बीमार था।उसकी मृत्यु बीमारी से हुई है।उसके बेटे दिनेश भूईयां और विनेश भूईया सहित उसके अन्य परिजनों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि भूतप्रेत लगा कर मार दिया है।इसको लेकर सुदय भूईयां, सिहासन भूईयां, सुबासन भूईयां, दिनेश भूईयां, विनेश भूईयां, राजकुमार भूईयां, सुमित्रा देवी, कारु भूईयां सहित अन्य लोग मिल कर पीट पीट कर हत्या कर दिए।घटना की सूचना मिलते ही सर्किल थाना पुलिस इंस्पेक्टर नफीस आलम, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी तथा एसआई माधवेन्द्र प्रताप सिंह और एसआई विजय पासवान घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लिए।थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि हत्या ओझा को लेकर किया गया है।जिसकी कारवाई की जा रही है।इस कांड में पुछताछ के लिए तीन लोगो को हिरासत में लिया गया है।
रिपोर्ट-मयंक कुमार