अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नाव्या की घर वापसी से लौटी खुशी

पूर्णिया जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने गुलाबबाग पहुंच कर नाव्या के परिजन से मुलाकात की। उन्होंने सकुशल बरामदगी पर छोटी बच्ची,परिवार के सभी सदस्य और पुलिस को बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नाव्या के अपहरण की खबर सुनकर ऐसा लगा कि मेरी बेटी का अपहरण हो गया।उसके बाद हमने लगातार बिहार के जितने भी आला अधिकारी थे सभी से फोन पर संपर्क किया और उसकी बरामदगी के लिए दबाव बनाया।उन्होंने कहा कि जिस

तरह पूर्णिया और किशनगंज पुलिस के सहयोग से बच्ची बरामद हुई है वह सराहनीय है।लेकिन ऐसे अपराधियों का शहर से खात्मा जरूरी है।जिले में कारोबारियों को धमकी देकर पैसे की मांग की जाती,नहीं देने पर उन्हें गोली मार दी जाती है।वही नगर निगम मेयर विभा कुमारी एवं जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने मंगलवार को डीआईजी सौरभ कुमार एवं एसपी विशाल शर्मा से मिलकर नव्या की सकुशल रिहाई के लिए साधुवाद दिया।मेयर ने डीआईजी से कहा कि एसपी के नेतृत्व में जिस तरह पूरी टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया वह अभूतपूर्व है।वहीं मेयर ने एसपी के प्रयासों की सराहना करते हुए मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाना चाहिए ताकि फिर इस तरह की घटना नहीं हो सके।व्यवसायी सुरेंद्र विनाकिया के 

निवास पर सदर विधायक विजय खेमका ने बेटी नव्या को गुलाब का फुल देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बेटी नव्या की सकुशल बरामदगी पर उनकी मां प्रीति विनाकिया तथा पिता सुरेंद्र विनाकिया को बधाई दी।विधायक ने नव्या की सकुशल बरामदगी पर जिला पुलिस प्रशासन की सक्रियता तथा तमाम सहयोगी लोगों के सहयोग की सराहना की है।विधायक ने आग्रह किया है कि हर परिवार को अपने अगल बगल की गतिविधि के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।वही ब्राइट कैरियर के निदेशक गौतम सिन्हा ने मंगलवार को एसपी विशाल शर्मा से मिलकर उन्हें बधाई दी।शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उन्होंने ब्राइट कैरियर की छात्रा नाव्या की 6 घंटे में सकुशल बरामदी के लिए पुलिस के कार्या की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता का नतीजा है कि बच्ची सकुशल लौट आई।वही छात्र जनता दल यूनाईटेड के शिष्टमंडल ने मंगलवार को एसपी विशाल शर्मा से मिलकर नगर अध्यक्ष अमृतेश कुमार

की अध्यक्षता में नव्या विनायिका की सकुशल बरामदगी पर बधाई दी।इस दौरान शिष्टमंडल ने जिला व शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की।वही राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने नाव्या के सकुशल बरामदगी के लिए पूर्णिया पुलिस कप्तान सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी को बधाई दी।उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा नवनियुक्त पुलिस कप्तान पर पूर्णिया जिले के अपराध को नियंत्रित करने की एक अहम जवाबदेही है।युवा राजद के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा ने पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक को शहर में पुलिस गश्ती तेज करने आम आवाम में शांति बहाल करने के सार्थक कोशिश पर बधाई देते हुए कहा लोगों में अमन और चैन का माहौल बरकरार रहे यह जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर लेनी चाहिए।वही बिहार विकास मोर्चा अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में नाव्या और उनके परिजन से मिला कर उनका हाल-चाल जाना और नाव्या की सकुशल घर वापसी पर बधाई दी।इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष ने

कहा कि जिस सूझबूझ के साथ जिला प्रशासन ख़ास कर जिले के एसपी विशाल शर्मा ने 7 घंटे के अंदर नाव्या को बरामद कर किया वह काबिले तारीफ है।आज जिस तरह से पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाई है उससे यहां के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं।इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रकरण में गुलाबबाग़ के व्यवसायी,जनप्रतिधियों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों की भी सराहना की।गुलाबबाग व्यवसायी सुरेंद्र विनायिकीया की बच्ची नाव्या को अपहर्ताओं के चुंगल से 7 घंटे में छुड़ा लेना ये बिहार में कानून राज का नतीजा है।उक्त बातें जदयू महानगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने कही।वहीं महानगर अध्यक्ष राजेश केशरी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने इस की जानकारी पूर्णिया से लेकर प्रदेश तक पदाधिकारियों को दी। नाव्या के पिता से मिलने वालों में प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार साह, नील कमल बेगानी, निर्मल साह, निर्मल अग्रवाल, बमबम साह, ओम प्रकाश गुप्ता, राजीव मिश्रा, मनीष कृष्णा, मंटू कुमार, घनश्याम बर्णवाल, विजय सिंहा, अगर नाथ गुप्ता, प्रदीप साह थे। 

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button