District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : हत्या के प्रयास मामले में पलासी पुलिस ने धनगमा से तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।

पुर्व से चल रहे विवाद को लेकर चाचा ने जान मारने की नीयत से भतीजा सहित तीन लोगों को दबिया से काट कर किया था घायल।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, ज़िले के पलासी थानाक्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत धनगमा में मंगलवार को पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर चाचा ने जान मारने की नियत से दबिया से भतीजा पर प्रहार कर दिया। इस दौरान युवक के सर पर दबिया मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्ला सुनकर युवक की मां और बहन बचाने पहुंची तो चाचा और उसके परिवार वालों ने मिलकर सभी के साथ जमकर मारपीट की और दबिया, फरसा, तलवार से वार कर सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। जिस के बाद घायलों को इलाज के लिए पलासी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया। परिजन सभी घायलों को लेकर पूर्णिया पहुंचे जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में पलासी थाना क्षेत्र के धनगमा निवासी मतीन अहमद के पुत्र अफसार आलम, पुत्री सानिया मिर्जा और उनकी पत्नी गुलशन आरा शामिल है। सभी घायल का इलाज पूर्णिया से निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां पर चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर बताई है। वहीं इस मामले को लेकर घायल परिजनों के द्वारा पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस मामले में पलासी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाकर तीन नामजद महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य अभियुक्त मननान अहमद अभी फरार चल रहा है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए पलासी थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने बताया कि घटना की बाबत एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिस में पुलिस इस मामले में बुधवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त में शबनम, मुशर्रत और रबीना शामिल है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त से जरूरी पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button