ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतगर्त निर्माणाधीन खेल भवन सह व्ययामशाला का कला संस्कृति मंत्री ने किया निरीक्षण

अररिया/अब्दुल कैय्युम, कला संस्कृति एवं विभाग के मंत्री बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री अररिया डॉ आलोक रंजन ने जिला के पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को इंडोर स्टेडियम अररिया में बन रहे मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतगर्त निर्माणाधीन खेल भवन सह व्ययामशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डॉ आलोक रंजन ने मौके पर मौजूद उप महाप्रबंधक एवं सहायक उप महाप्रबंधक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पूर्णिया को निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य। को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में प्रभारी खेल पदाधिकारी सह सहायक योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन द्वारा खेल भवन सह व्यामशाला निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता के बारे में अवगत कराया गया। वही निरीक्षण उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि बिहार के 31 जिलों में खेल भवन सह व्यामशाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें अररिया जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अररिया जिले में निर्माण कार्य ससमय पूर्ण किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि लगभग दो माह में खेल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद इसमें जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय होगा, आठ-आठ इंडोर गेम होंगे और इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर जनप्रतिनिधिगण तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाप्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!