अररिया : डीएम इनायत खान ने जोकीहाट प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने शनिवार को जोकीहाट प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जोकीहाट प्रखंड में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों का गहन जांच की। जांच के क्रम में जिला पदाधिकारी इनायत खान ने कैसबुक सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना से संबंधित, शौचालय लाभुकों की प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंचल कार्यालय के अतिक्रमण पंजी, ऑनलाइन कार्य का रजिस्टर संधारित करने हेतु निर्देशित किया एवं आवेदन की तिथि से समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। म्यूटेशन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को ऑनलाइन करने के उपरांत समय सीमा के अंदर निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर से उनके कार्यों की समीक्षा की समीक्षा के क्रम में आपूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड आवेदनों की समीक्षा कर राशन कार्ड आवेदन देने में लंबित नहीं रहे यह सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में कुल प्राप्त आवेदनों एवं लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त की समीक्षा की गई। साथ ही आवास योजना में लाभार्थी को पाए जाने वाली किस्तो की भी समीक्षा की गई। अंचल कार्यालय के कर्मियों से निरीक्षण क्रम में उन्होंने आपदा से संबंधित प्राप्त आवेदनों को तुरंत कार्रवाई करते हुए आश्रितों के अनुदान के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए मुख्यालय को प्रतिवेदन सुलभ कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड में आरटीआई एवं लोक शिकायत में आदेश का अनुपालन समय पर करने का निर्देश दिया गया। बसीगत पर्चा, मापी पंजी, अतिक्रमण पंजी,की भी जांच की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, मनोज कुमार, गोपनीय प्रभारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।