ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, डीएम ने जिले में खाद्यान्न वितरण की समीक्षा..

जिले में 40601 नया राशन कार्डो का किया गया वितरण।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी०एच० की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा भवन में आहूत की गई।पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन को लेकर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में खाधन्न वितरण की प्रगति संतोषजनक पाया गया।खाद्यान वितरण की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह जुलाई का राशन का उठाव एवं वितरण 99% हो चुका है।नए राशन कार्ड वितरण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 40601 नया राशन कार्ड का वितरण किया गया है।अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को नियमित रूप से निगरानी करने एवं अनुश्रवण सीमित की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में डीएम ने खाद्यान के रखरखाव के लिए अतिरिक्त भंडार हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जहां परिवहन की व्यवस्था हो वैसे स्थलों को चिन्हित करने का भी निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज को दिया गया।इस क्रम में डीएम नेसभी एमओ को निर्देशित किया गया कि जन वितरण प्रणाली से खदान उठा की राशि ससमय जमा कराना सुनिश्चित करें।ताकि लाभुकों को खाद्यान्न की वितरण मैं किसी प्रकार का विलंब ना हो।समीक्षा के दौरान डीएम एसएफसी बैरगाछी डायवर्सन‌ खराब हो जाने के कारण भारी वाहनों का परिचालन पर रोक है।जिसको लेकर कुर्साकाटा एवं सीकटी प्रखंड जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर डायवर्सन की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज, जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी एमओ, एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!