ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : गरीब कल्याण योजना के कार्यो की प्रगति को लेकर डीएम ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, ससमय कार्यो का निष्पादन का डीएम ने दिया दिशा निर्देश..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी०एच० की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाभवन में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में आरडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, वन विभाग, जिला पंचायतीराज इत्यादि से जुड़े कार्यों के प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की गई।ससमय निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक मैं मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान पशु शेड निर्माण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का निर्माण सोख्ता निर्माण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वित्तीय 2001-02 से लेकर जो भी पुरानी योजनाओं का वित्तीय कार्य लंबित है उसे 31 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने तथा स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन निर्माण को लेकर जो भूमि (स्थल) 11 चिन्हित है। उसे निर्माण के लिए अग्रेतर कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया की 40155 हेक्टेयर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है।बैठक में वरीय उप समाहर्ता श्री विकास कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी, मनरेगा एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!