अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अपराधियों ने बेगुसराय में भाजपा कार्यकर्ता के सीनेे में गोलियों से कर दिया छलनी….

बिहार के बेगूसराय में डंडारी थानाक्षेत्र के सिसौनी गांव में रविवार को हथियार से लैस अपारधियों से भाजपा कार्यकर्ता हेमचंद्र पासवान को गोली मार कर हत्या कर दी।घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।बताया जा रहा है कि मृतक को जिस वक्त गोली मारी गई थी वह ट्रैक्टर से खेत जुतवा रहा था।तभी 2 की संख्या में आये मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी।इससे हेमचंद्र वहीं गिर गया।मरा जानकर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक को चार गोली सीने और एक गोली जांघ में मारी गई।इसके पीछे गांव के ही कुछ लोगों का हाथ बताया जा रहा है।पहली नजरें यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।परिवार में हेमचंद्र ही एक मात्र सदस्य थे जिनके सहारे परिवार का भरण पोषण होता था।मृतक से तीन बेटे हैं जिनमें से बड़ा लड़का राजा पासवान विकलांग है।स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी पिरनागर के पास ताड़ी पी रहे थे और वही पर हेमचंद्र से उनकी कहासुनी हो गयी जिसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!