अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष…

किशनगंज जिले में तेजी से कांडों के निष्पादन के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है इसी क्रम में एक बार पुनः पुलिस अधीक्षक श्री आशीष के निर्देशालोक में जिले में विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 23 जून से 29 जून तक यानि एक सप्ताह के अंदर की गई कार्रवाइयों के दौरान विभिन्न कांडों में संलिप्त 50 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है जिनमें,34 अभियुक्त जेल भेजे गए हैं।जमानतीय वारंट की निष्पादन की संख्या 10 एवम् गैर जमानतीय वारंट की निष्पादन की संख्या 35 है इसके अलावे कुर्की निष्पादन की संख्या 05 शामील है।जिले में चलाए गए मद्यनिषेध अभियान में भी आशातीत सफलता पुलिस को मिली है जिनमें 07 लीटर 500 एमएल अंग्रेजी एवं 46 लीटर देशी नेपाली शराब की जब्ती की कार्रवाई भी शामील है।जिले में जब्त वाहनों की संख्या कुल 31 है जबकि,वसूले गए जुर्माने की राशि कुल 1,28,900 रुपया इसमें शामील है।अनाज की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिसिया मुहीम में 250 क्विंटल चावल एवम् 160 क्विंटल गेंहू की बरामदगी के अलावे अन्य मामले में 03 मोबाईल फोन की जब्ती भी शामील है।इस तरह त्वरित गति से हो रही पुलिस की कार्रवाई से स्पष्ट है कि,अपराधी चाहे आकाश में हो या पाताल में वह कानून की नजरों में बच नही सकता।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह