अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन – दामोदर मिश्र

केवल सच – पलामू
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू जिला के एक प्रतिनिधिमंडल ने पलामू उपायुक्त से मिलकर परिषद के विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया पलामू जिला मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस ( 26 जुलाई) को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। पिछले दो वर्षों से इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से नहीं किया गया था, क्योंकि वैश्विक महामारी के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक थी।
अब स्थिति सामान्य हो गई है इस साल 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को कारगिल विजय दिवस जिला मुख्यालय मेदनीनगर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह को आयोजित करने के लिए उपायुक्त महोदय से एक पत्र के द्वारा स्थानीय दीनदयाल स्मृति टाउन हॉल को एक दिन के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को आवंटित करने के लिए निवेदन किया गया है।
उपायुक्त महोदय से यह भी बताया गया कि परिषद के अनुरोध पर उन्होंने जो कार्यालय के लिए पुराने डीआरडीए भवन में एक कमरा आवंटित करने का आदेश पारित किया था, उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके अलावा उपायुक्त महोदय से सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस, जिला सैनिक बोर्ड और केंद्रीय विद्यालय इत्यादि से जुड़े हुए कई मामलों पर चर्चा हुई।
उपायुक्त महोदय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आश्वासन दिया।
उपायुक्त महोदय से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष, दामोदर मिश्र, महासचिव, दिनेश कुमार गुप्ता, सचिव, समता प्रसाद शर्मा और अशोक कुमार मेहता, कार्यालय सचिव, अशोक कुमार द्विवेदी, और, समन्वय अधिकारी, रमन श्रीवास्तव इत्यादि शामिल थे।