ज़ोनल अधिकारी डॉ० उमा शंकर प्रसाद के कोरोना से निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने आज दिनांक 8 मई, 2021 को बिहार विधान परिषद् के माननीय सदस्य श्री तनवीर अख्तर एवं डीएवी, बिहार के ज़ोनल अधिकारी डॉ० उमा शंकर प्रसाद के कोरोना से निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। जनाब तनवीर अख्तर दिनांक- 22.07.2016 से विधान परिषद् में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य थे और वर्तमान में विधान परिषद् की नगर विकास समिति के अध्यक्ष भी थे। श्री अख़्तर कोरोना से पीड़ित थे और IGIMS में इलाजरत थे। श्री अख़्तर छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे और प्रतिष्ठित जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे। वे अत्यंत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे तथा अपने सहकर्मियों के साथ बेहद शालीन व्यवहार के लिए जाने जाते थे। श्री तनवीर अख्तर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।डॉक्टर उमा शंकर प्रसाद का कल देर रात रूबन अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। डॉ० प्रसाद जी डीएवी औरंगाबाद में जन्तु विज्ञान के शिक्षक के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और फिर प्राचार्य नियुक्त हुए थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए 2012 में उन्हे महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य का पुरस्कार दिया गया था। वर्ष 2017 से डॉ प्रसाद डीएवी के क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में पटना में प्रतिनियुक्त थे।