किशनगंज : इनडोर स्टेडियम डुमरिया में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शतरंज प्रतियोगिता में युवराज, रुद्रांश, पलचीन व हिमांश ने मारी बाजी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को इनडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी की सभी उपस्थित खिलाड़ियों को कुल 4 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में युवराज सेठिया, रुद्रांश कश्यप, पलचीन जैन एवं हिमांश जैन ने बाजी मारी। इसके अलावे रूद्र राज, विक्रम भारद्वाज, शांतनु राज, प्रत्यूशी जैन, रूपीका जैन, शैली एवं काव्या जैन ने भी इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया। संघ के दर्जनों पदाधिकारियों ने इन विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, रूद्र तिवारी, अतिथि के रूप में श्रीमती नेहा जैन, श्रीमती ममता सुमन एवं अन्य उपस्थित थे।