देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राकेश कुमार उर्फ श्रवण के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए निकाला गया कैंडल मार्च…

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पोठिया प्रखंड से कार्य समाप्ति के बाद घर लौटने के क्रम में आवास योजना सहायक राजेश कुमार का भीषण दुर्घटना के शिकार हो गए थे।इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें लगी है।जिस कारण हालत नाजुक  बनी हुई है।सिलीगुड़ी में इलाज के बाद दिल्ली ले जाया गया है।वहां भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया।यह कैंडल मार्च रूईधासा मैदान से निकल कर डेमार्केट चौक, अस्पताल रोड होते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ।इस दौरान मुख्य रूप से अनुराग कुमार, दीपक पासवान, रितेश कुंमार, नितिन कुमार, मुकेश ओझा, आनंद कुमार, रितेश कुमार, सौरभ कुमार, संतोष मंडल, कुंदन गणेश, अमित कुमार, रौनी कुमार, मो. राजा, रवि ओझा, विक्की कुमार, मो. नोइन और संजय बनर्जी सहित कई युवा मौजूद थे।आपको बताते चले कि स्टेट बैंक कैलटेक्स चौक ब्रांच के बैंक अधिकारी/कर्मचारी सभी लोगो ने भर
सम्भव सहयोग किया।और कर भी रही है।पश्चिम पाली एसबीआई शाखा और कैलटेक्स चौक के एसबीआई लाइफ के कार्यालयों को भी सहयोग करने का अनुरोध किया गया।जिसमें रुईधाशा निवासी बैंक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने इसमे अहम योगदान दिया।श्री सिंह द्वारा बैंक के ग्राहकों से अनुरोध/निवेदन कर सहयोग करने की अपील की।श्री सिंह ने सभी लोगो से अनुरोध किया है कि राकेश कुमार की पत्नी श्रीमती खुशबू कुमारी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैलटेक्स चौक किशनगंज खाता सँo-33857985498 आईएफएससी कोड-SBIN0014659 में जो भी हो 50/100/200/500 उसमे सहयोग करे।जिससे राकेश
को बचाया जा सके।इसमे मेडिकल कॉलेज के राजशेखर जी का भी अहम योगदान होते आ रही है जो बहुत बड़ी सराहनीय कदम है।वही जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राकेश उर्फ श्रवण संविदा कर्मी के सहायतार्थ एवं इलाज हेतु शिक्षा विभाग की सम्पन्न हुई समीक्षात्मक बैठक में अपील की गई है।जिसके बाद प्रखंड वार शिक्षकों से सहायता की अपील शिक्षा विभाग के द्वारा भी किया गया।जिला प्रशासन के इस सराहनीय कार्य की केवल सच पत्रिका परिवार तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है।श्रवण उर्फ राकेश के लिए कृपया ईश्वर से प्रार्थना करे की वो जल्द सकुशल घर लौटे।एवं आप सभी
भाई/बहन से निवेदन है कि आप सभी भी जो हो सके राकेश के परिवार के खाते में मदद करे।मालूम हो कि राकेश कुमार जो पोठिया प्रखंड में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक के पद पर है।लख्खी पूजा के दिन यानी कि 24 oct को अपने कार्यालय से घर लौटने के क्रम में गाईंसल में उनका मोटरसाइकिल से दुर्घटना हो गया जिससे राकेश को बुरी तरह से चोटे आई।राकेश का नाजुक हालात को देखते हुए उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली गंगाराम हॉस्पिटल भेजा
गया है।अभी राकेश की स्तिथि बहुत नाजुक है सहयोग करने का आप सभी से अपील है।ये सारी जानकारी राकेश के पत्नी एवं उनके परिवार के सदस्य गणों के सर्व सम्मति से सहयोग करने की अपील की जा रही है।इससे किसी भी भाई बहन इत्यादि लोगो को तकलीफ न हो।किसी का जिंदगी और मृतु का सवाल है।वही किशनगंज सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी दिल्ली पहुँचते ही दिल्ली के गंगाराम होस्पिटल मैं किशनगंज पोठिया प्रखंड मैं कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक राकेश कुमार से मिलने पहुँचे।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!