किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला कांग्रेस कार्यालय में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हर बूथ पर युवा कांग्रेस कम से कम पांच यूथ को जोड़ने का काम करेगी। जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और INDIA गठबंधन को जिताने का काम करेगी: मो० आजाद साहिल

किशनगंज, 11 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सोमवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से युथ जोड़ों बूथ जोड़ो की चर्चा की गई। युवाओं ने बूथ स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया। मौके पर भारत जोड़ो यात्रा के किशनगंज जिला संयोजक अबसारुल हुसैन, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वासीम अख्तर, कोचाधामन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नासिर आलम, बहादुरगंज युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजहर अंजुम, कोचाधामन युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रहबर, बहादुरगंज युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो० वसीम, किशनगंज विधानसभा युवा कांग्रेस संयोजक मो० सारिक, कोचाधामन विधानसभा युवा कांग्रेस संयोजक मो० शहंशाह अंसारी, एवं युवा कांग्रेस के अन्य साथी मौजूद थे। इस दौरान किशनगंज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि हर बूथ पर युवा कांग्रेस कम से कम पांच यूथ को जोड़ने का काम करेगी। जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और INDIA गठबंधन को जिताने का काम करेगी। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब भी सत्ता में रही युवाओ के लिए हितकारी नीतिया बनाने का कार्य किया।वर्तमान में युवा ठगा महसूस कर रहे है। बेरोजगारी महंगाई चरम पर है इसलिए हम सभी प्रण ले कि 2024 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस दौरान किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं और जहा भी जिस प्रोग्राम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरी जरूरत किसी भी विधानसभा में परे हर संभव मदद की जाएगी। अंत मे कार्यक्रम समाप्ति के वक़्त किशनगंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि मैं भी युवा कांग्रेस से यहा तक पहुचा हूं और जानता हूं कि युवा चाहे तो देश की दसा और दिशा दोनो बदल सकती है। किशनगंज जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस के साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!