घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

सडंक दुर्घटना में युवक जख्मी।।…

गुड्डू कुमार सिंह-तरारी।तरारी प्रखण्ड के तरारी बजार समीप गुरुवार की दोपहर एक बेलगाम ट्रैक्ट्रर के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल बीच सड़क पर तड़प रहे था और घटना को अंजाम देकर ट्रेक्ट्रर चालक फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और राहगीरों के द्वारा घायलको तरारी प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के तरारी गांव निवासी विपुल कुमार (22 वर्ष) शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12:15 बजे बजार सें घर लौटने के क्रम मे तरारी बजार के समीप बेलगाम ट्रैकट्रर ने सामने टक्कर मार दी , जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर बीच सड़क पर तड़पने लगे जबकि घटना को अंजाम देकर ट्रैक्ट्रर चालक भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से गश्ती मे निकली पुलिस के द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद विपुल कुमार नामक युवक की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों के द्वारा रेफर किए जाने की सूचना मिल रही है।

थानाध्यक्ष बिजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल विपुल के तरफ से खबर भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी। सनद रहे कि इसी मार्ग पर बेलगाम बालू लदे टैक्ट्रर से आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। इसके बावजूद भी मौत की परवाह किए बगैर वाहनों की रफ्तार में कोई कमी नहीं है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!