ब्रेकिंग न्यूज़

आहर मे डूबने से युवक की मौत।।…

गुुड्डू कुमार सिह भोजपुर :क्षेत्र के काउप पंचायत के बालबांध गांव में बालबांध गांव के दक्षिण आहर में अस्नान करने के क्रम में बीस वर्षिय युवक दीपक कुमार पिता बलीराम भट्ट का सबसे दुलारा छोटा बेटा डुब गया। जिसमें हो हल्ला के बाद गांव के लोग जुटे तब तक दीपक पानी के निचे जा बैठा था।उसे पानी से निकाल कर गड़हनी अस्पताल लाया गया उसे डाक्टर ने मृत घोषित किया।काउप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमनारायण साह भाकपा माले के भीम पासवान उज्वल भारती गुलशन कुमार सचित पासवान रितेश कुमार गुप्ता ने देथ वांडी को रोक रखा कि जब तक गड़हनी सी ओ चार लाख रुपया मुआवजा देंगे तब पोस्टमार्टम हेतु लास आरा जाएगा तब कुछ देर के बाद सी ओ गड़हनी ने फोन से गारंटी किया कि सोमवार को चार लाख का चेक दें दुंगा और साथ साथ थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश जी ने कहा कि आपलोग छोड़ दिजीए।सी ओ गड़हनी से मुखिया प्रतिनिधि ओमनारायण साह से बात हुई संतुष्ट होने पर। पोस्टमार्टम होने के लिए छोड़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!