*युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया*
मुकेश कुमार/भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम पटना में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष विकास कुमार झा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस ने शपथ लिया कि-‘‘ हम सभी प्रतिज्ञान लेते हैं कि सच्ची निष्ठा एवं लगन के साथ कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे। बिना डरे, बिना झुके सदैव संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि गांधी और नेहरू जी के बताए रास्तों पर चलकर एक सदभावनापूर्ण, समावेशी एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए सदैव संघर्ष करेंगे। युवा, महिला, वंचित, शोषित सभी के हक की लड़ाई लडेंगे। समाज में दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसी कुरितियों के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे। पूर्ण रोजगार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि बिहार के गौरव, सम्मान और पहचान को बनाये रखने के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष करते रहेंगे। टी.वी, पोलियो, कैंसर और कोरोना जैसी घातक बीमारियों से पीड़ित लोगों की निःस्वार्थ मदद करते रहेंगे’’।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजदेव यादव, असफर अहमद, राजनन्दन कुमार, अमित सिकन्दर, राहुल पासवान सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।