युवा लेखकों ने मनाया सफलता का जश्न, पाकेट एफएम का मीटअप कार्यक्रम आयोजित
आडियो सीरीज प्लेटफार्म में अग्रणी ग्लोबल मंच पाकेट एफएम ने अपने लेखकों के लिए एक मीट-अप सत्र का आयोजन
रांची : आडियो सीरीज प्लेटफार्म (Audio Series Plateform) में अग्रणी ग्लोबल मंच पाकेट एफएम ने अपने लेखकों के लिए एक मीट-अप सत्र का आयोजन किया। जहां वे अपने प्रतिभाशाली लेखकों के साथ उनकी अनूठी यात्रा साझा करने के लिए एक साथ नजर आए। इस मीट-अप में पाकेट एफएम की युवा लेखिका स्नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी और पंख की उपस्थिति रही। जिन्होंने अपने अनुभव, प्रेरणा और इस रचनात्मक समुदाय का हिस्सा होने की खुशी जताई। पाकेट एफएम के साथ अपनी लेखन यात्रा पर बात करते हुए बिहार की लेखिका स्नेहा कुमारी ने कहा मेरी यात्रा विकास और गौरव से भरी रही है। मैं अपने परिवार में पहली लेखिका हूं, जो मेरे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। मेरी रचना अब दुनिया भर में लाखों लोगों तक पहुंच रही है, इसने मुझे पहचान दी है और मेरे सामाजिक जीवन को गर्व से ऊंचा उठाया है। लेखिका मुस्कान ने कहा कि कालेज के पहले वर्ष के दौरान मेरी बड़ी बहन ने मुझे पाकेट एफएम से परिचित कराया, मैं तुरंत इसकी ओर आकर्षित हो गई। लेखन कभी भी मेरे रडार पर नहीं था लेकिन पाकेट एफएम पर आडियो सीरीज ने रचनात्मक क्षेत्र में एक नई रुचि को प्रेरित किया। लेखिका पंख ने कहा कि पाकेट एफएम मेरे लिए लेखन में मेरी छिपी हुई प्रतिभा को पूरी तरह से तलाशने, चीजों को समझने के तरीके में सकारात्मक बदलाव लाने और बहुत आवश्यक बात वित्तीय स्थिरता प्रदान करने में उत्प्रेरक बन गया।