*युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया गाना “झुलनीया तर दबाई के” हुआ वायरल*
गुड्डु कुमार सिंह/भोजपुरी संगीत की जगत में धूम मचाने वाले कलाकार युवा दिलों की अरविंद अकेला कल्लू और खूबसूरत आवाज की मल्लिका शिल्पी राज का नया गाना “झुलनीया तर दबाई के” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना सुर म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और यह भोजपुरी संगीतप्रेमियों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में क्वीन शालिनी सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं, जो ककरी बेचने वाली के किरदार में हैं.
कल्लू और शिल्पी के इस गाने का मधुर संगीत और दिलकश बोल लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की शानदार आवाज और केमिस्ट्री ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. यूट्यूब पर इस गाने पर व्यूज के बरसात हो रही है. इसके शेयर और लाइक्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसको लेकर कल्लू ने कहा कि गाने मजेदार है और संगीत प्रेमियों के आशीर्वाद का दरकार है. गाने के म्यूजिक वीडियो में क्वीन शालिनी और बैकग्राउंड में शिल्पी राज के साथ प्लेबैक सिंगिंग का अनुभव शानदार रहा. अब मैं भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करूँगा कि आप मेरे गाने को इतना प्यार और आशीर्वाद दें कि यह गाना एक कीर्तिमान स्थापित कर ले,
उधर, गाने के रिलीज होते ही प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. कई लोगों ने गाने की तारीफ करते हुए कहा कि यह गाना दिल को छू लेने वाला है और इसे बार-बार सुनने का मन करता है. अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की जोड़ी ने फिर से साबित कर दिया कि वे भोजपुरी संगीत की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं.
“झुलनीया तर दबाई के” गाने में ग्रामीण परिवेश की झलक मिलती है और यह गाना सुनने वालों को अपने लोकसंगीत की याद दिलाता है. इस गाने की गीतकार श्याम जी यादव और संगीतकार गौरव रौशन हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं . कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. वीडियो एडिटर रवि पंडित हैं. निर्माता सुरेन्द्र यादव हैं.