बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।होली के मौके पर कोई शराब पीकर बहक न जाए इसके लिए पुलिस पिछले 15 दिनों से सघन चेकिंग कर रही थी, लेकिन शराब के शौकीनों ने किसी तरह अपने लिए इसका बंदोबस्त कर ही लिया।शराब पर लगी रोक के बाद पीने वाले छुपकर पीते भी हैं तो सड़क पर डर के मारे बवाल नहीं करते, लेकिन रविवार को नजारा कुछ अलग दिखा।पटना के जीपीओ गोलंबर के पास शराब के नशे में एक महिला झूम रही थी।वह लगातार पानी पी रही थी।महिला को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग जमा हो गए थे।इस दौरान बहुत से लोग महिला का वीडियो भी बना रहे थे और कुछ युवक नशे में धुत्त महिला को देख नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 177
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!