अपराध

गड़हनी पुलिस ने किया दो शराब तस्करों को रगे हाथ गिरफ्तार।..

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी/थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से अभियान चला कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार तस्कर सम्भू मुसहर पिता -स्व० रामाशीष मुसहर खरईचा निवासी को 45 लीटर महुआ सराब तथा बहादुर मुसहर पिता राजेंद्र मुसहर शांति नगर धामनिया निवासी को 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ (एस आई ) कु० गौरव के द्वारा गिरफ्तार किया गया उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा दी गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button