ताजा खबर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तहत सीबीसी पटना द्वारा वैशाली में योग समारोह सह फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

अविनाश कुमार/11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 समारोह के तहत केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा योगाभ्यास और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार (21 जून 2025) को राजकीय मध्य विद्यालय, माधोपुर गोपालपुर, वैशाली में किया गया।योगभ्यास एवं योग फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन योगाचार्य सुरेश थापा उर्फ़ सुरेश तिवारी, सचिव, औलिया आध्यात्मिक अनुसंधान केंद्र, वैशाली, शैलेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व प्रमुख वैशाली,योगाचार्य केदार पांडेय और सीबीसी पटना के प्रमुख संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दो सौ ज़्यादा स्कूली छात्र और आम लोगों ने योग का अभ्यास किया।
योग दिवस के मौके पर योगाचार्य सुरेश थापा ने अतिथियों एवं आम लोगों को योग के विभिन्न आयाम का अभ्यास कराया। उन्होंने योग के फायदे बताएं और कहा कि मनुष्य जीवन का परम उद्देश्य केवल भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति नहीं, अपितु आत्मा की उन्नति और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन जीना भी है। योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति होती है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए योग और प्रकृति – पर्यावरण को साथ लेकर चलना चाहिये,ताकि मानव जीवन में शांति और स्वास्थ का संचार हो सकें।
वहीं, योगाचार्य केदार पांडेय ने लोगों को योग के विभिन्न आसन का अभ्यास कराया और कहा कि योग एक बहुत ही अच्छा व्यायाम है और इसके कई शारीरिक और मानसिक फायदे हैं। नियमित रूप से योग करने से तनाव कम होता है, शरीर लचीला होता है, और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है।
शैलेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व प्रमुख वैशाली, ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोकतंत्र की धरती वैशाली में खासकर ग्रामीण परिवेश में इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों को भी देश से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।मौके पर योग से संबंधित प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। पीआईबी पटना की ओर से योग दिवस पर स्कूल परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अतिथियों ने पेड़ लगाये।कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन नवल झा ने किया । इस अवसर पर सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, नवल झा, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमरेंद्र मोहन, हर्ष सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश्वर,पीआईबी के ज्ञान प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।
***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button