फिल्मी दुनिया

*भोजपुरिया पर्दे पर यामिनी सिंह का जलवा*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी पर्दे की दबंग एक्ट्रेस और अपने अभिनय से भोजपुरी पर्दे पर लोहा मनवाने वाली यामिनी सिंह ने एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा में अपनी धाक जमा ली है। यामिनी सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी 3 फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर लगातार 3 हफ्तों में हुआ। उनकी 6 जुलाई को पहली फिल्म आई ऋद्धि सिद्धि, जिसने साढ़े 26 का जी आर पी हासिल किया। उस हफ्ते उनके सामने दूसरे चैनल पर भी कई फिल्में थी, लेकिन यामिनी सिंह की फिल्म ने सबको बीट किया और उस हफ्ते की सुपर हिट फिल्म बनी। इस फिल्म में यामिनी सिंह का डबल रोल था। फिल्म में उनकी भूमिक को काफी सराहा गया और जिन लोगों ने एक्सपर्ट ने फिल्म देखी, उन्होंने उनकी भूमिका की सराहना की। हेमामालिनी की सीता और गीता एवं श्री देवी की चालबाज से जोड़ कर इनके अभिनय कौशल की तारीफ की । फिल्म के निर्देशक प्रवीण गुडरी हैं, लेखन किया है टेलिविजन के सबसे बड़े रायटर सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने। इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी टेलिविजन पर सलीम जावेद की जोड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

13 जुलाई को यामिनी सिंह की फिल्म हम साथ साथ भी रिलीज हुई, जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और इसकी भी जी आर पी रेटिंग टॉप की रही। इसके अलावा 20 को यामिनी की फिल्म उतरन का प्रीमियर हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी रेटिंग भी हाई होने की उम्मीद है। इसके निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं, जो टीवी के सबसे चर्चित निर्देशक हैं। उनके साथ यामिनी की आ रही इस फिल्म का इंतजार सबों को है। लेखक इस फिल्म के सुरेंद्र मिश्रा हैं और इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद है।

इन सब के बीच यामिनी लगातार अपनी नई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रह रही है। वे अभी जौनपुर में बी 4 यू की फिल्म माई बिना नैहर सूना की शूटिंग कर रही है। वहीं यामिनी का अपनी फिल्मों और किरदार को लेकर कहना है कि मैं जब से इंडस्ट्री में आई हूं और मुझे जो भी भूमिका मिली है, उसका निर्वहन अपनी मेहनत से किया। मैं खुद को भागशाली मानती हूं कि लोगों ने मुझे हर क्षेत्र में प्रेम दिया। मेरे काम को सराहा। मेरे गाने अगर यूट्यूब पर आए तो उसे भी वायरल कर सफल बनाया। मेरी फिल्म सिनेमा घरों में लगी, तो उसको हिट कराया। और अभी जब टेलिविजन पर हमारी इंडस्ट्री धूम मचा रही है, उसमें भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसके लिए मैं दर्शकों, समर्थकों और अपने परिवार की शुक्रगुजार हूं कि हमेशा आपका सपोर्ट मिलता रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button