पटना में नेत्रदान रक्तदान के लिए दधीचि देहदान समिति के द्वारा किया गया एक अच्छा पहल..

जीते जी रक्तदान, मरणोपरांत अंगदान” एवं “मृत्यु के बाद दीजिए पीड़ित को प्राण दान:-संजीव कुमार यादव, (संयोजक)पटना/रंजीत कुमार सिन्हा 6 दिसम्बर, पीड़ित मानवता के लिए नेत्रदान-अंगदान के बिषय को लेकर दधीचि देहदान समिति एवं पाटलिपुत्र परिषद के तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाल कर नगर भ्रमण के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के माध्यम से कल 7 दिसम्बर (शनिवार) 2019 प्रातः 7 बजे दधीचि देहदान समिति की ओर से पटना डाक बंगला से कोतवाली तक होने वाले “ब्लाइंड वॉक” कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया गया।प्रभातफेरी गांधी सरोवर परिसर से निकलकर नेत्रदान-महादान, करे दान-बने महान जैसे नारों के साथ लोगो को जागरूक करते भगत सिंह चौक पहुँची जंहा सभा मे तब्दील होकर संयोजक संजीव कुमार यादव ने “जीते जी रक्तदान, मरणोपरांत अंगदान” एवं “मृत्यु के बाद दीजिए पीड़ित को प्राण दान,आगे बढ़कर कीजिए देहदान” के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में डॉo मंजर एहसन, विजय कुमार सिंह शिक्षाविद, डॉo वेदप्रकाश, डॉo विजय प्रसाद यादव, ओपी जायसवाल, जवाहर प्रसाद, राजेश मिश्र, रजनीश रंजन, विजय मिश्रा, शंकर वर्णवाल, सुरेंद्र यादव, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में शरीक हुए।