District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 3 मार्च से मनाया जायेगा विश्व श्रवण दिवस

गर्भावस्था के दौरान हेडफोन लगाकर गाने सुनना शिशुओं के लिए हो सकता है नुकसानदेह, ध्वनि प्रदूषण से आधुनिकता के इस दौर में बिगड़ रही है जीवनशैली: सिविल सर्जन

किशनगंज, 02 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आधुनिकता और भागमभाग वाली दौर में ध्वनि प्रदूषण की समस्या से निजात पाना मुश्किल हो गया है। आजकल हर तरफ किसी न किसी मशीन, गाड़ी या डीजे पर चल रहे गाने की तेज ध्वनि सुनी जा सकती जो लोगों के सुनने की क्षमता को कम कर रहा है। नियमित रूप से तेज ध्वनि के सुनने या नजदीक रहने के कारण हम सभी बहरेपन का शिकार हो सकते हैं। लोगों को बहरेपन की जानकारी देने एवं ध्वनि तरंगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार 03 मार्च को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व श्रवण दिवस मनाया जायेगा। सिविल सर्जन डा. मंजर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के तहत ओपीडी में आने वाले मरीज़ों को सुनने की समस्या के लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही बहरेपन से रोकथाम की भी जानकारी दी जाएगी। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर आने वाले सभी मरीज़ों से अपील की गई कि लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए सामाजिक संगठनों, माता-पिता, शिक्षकों और चिकित्सकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि युवाओं को श्रवण से संबंधित सुरक्षित आदतों के लिए शिक्षित के साथ ही प्रेरित भी करते रहें। ताकि युवा वर्ग इस तरह की बीमारियों से सुरक्षित रह सके। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. मंजर आलम ने बताया विगत चार वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण काल के दौरान घर में रहते हुए बहुत से लोगों में चिड़चिड़ापन जैसी शिकायतें सुनने को मिल रही हैं। जिस कारण बहरेपन या श्रवण दोष से बचाव एवं सुनने की क्षमता का ध्यान में रखने के लिए आमलोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस (वर्ल्ड हियरिंग डे) का आयोजन किया जाता है। विश्व की एक बड़ी आबादी इस बीमारी से ग्रसित हैं। जिसमें बच्चों से लेकर वयस्क एवं बुजुर्ग भी शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में लगभग 5 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जिन्हें कम सुनाई देता या फिर वह पूरी तरह से बहरेपन का शिकार हैं। हालांकि इस तरह का मामला 65 वर्ष की आयु से ऊपर के बुजुर्गो में आता है। सदर अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सा पदाधिकारी डा. शबनम यास्मिन ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को तेज आवाज में गाने सुनना गर्भस्थ शिशुओं के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जिससे बहरेपन का खतरा मंडराने लगता है। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं की हर तरह की गतिविधियों का असर होने वाले बच्चे पर पड़ता है। जिस कारण मां के खान-पान, व्यायाम सहित भ्रूण की सेहत प्रभावित होती है। इसलिए महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दिनों में अपना खास ख्याल रखना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान हेडफोन लगाकर गाने सुनना भी आपके बच्चे के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। सिर्फ गाने सुनना ही नहीं बल्कि उस दौरान तेज आवाजों से बच्चे के शारीरिक विकास पर बुरा असर पड़ता है। इससे उनमें बहरापन भी आ सकता है। प्रेग्नेंसी के 20वें सप्ताह के दौरान शिशु के कान के अंदर का मध्य और बाहरी भाग विकसित होने लगता है। ऐसे में अगर महिलाएं 85 डेसीबल से अधिक तेज आवाज में 8 घंटे तक रहती हैं तो बच्चे को सुनने से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती जो नवजात शिशुओं के लिए हानिकारक होती है। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. उर्मिला कुमारी ने बताया कि अगर तेज आवाज में लंबे समय तक लगातार रहा जाए तो इससे शिशु में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है। कोर्टिसोल एक स्ट्रेस हार्मोन होता है। इसके कारण बच्चा जन्म के बाद से ही चिड़चिड़ा हो जाता है। वहीं बहुत ज्यादा तेज आवाज में गाने सुनने से बर्थ डिफेक्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे भ्रूण का प्राकृतिक विकास धीमा हो जाता है साथ ही इससे गर्भवती महिलाओं को भी तनाव, हाइपरटेंशन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत तेज आवाज में गाने सुनने या ज्यादा देर तक शोर में रहने से बच्चा जन्म के बाद चीजों को तेजी से नहीं सीख पाता है। गर्भावस्था के अंतिम महीनों में तेज आवाज में गाने सुनने से बच्चा जरूरत से ज्यादा एक्टिव हो जाता और लेबर पेन जल्दी होना शुरु हो जाताहै जिससे प्रीमैच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बच्चे के जन्म से पहले तेज आवाज में गाने सुनने, डीजे की आवाज से बचना चाहिए। अगर गर्भवती महिलाएं लंबे समय तक तेज आवाज में गाने सुनती हैं तो यह बच्चे के दिमागी विकास के लिए भी हानिकारक होता है। यह भ्रूण के साधारण विकास को रोकता है। साथ ही बच्चा दिमागी रूप से भी कमजोर बन जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button