किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को गति देने हेतु सदर प्रखंड में कार्यशाला आयोजित

किशनगंज,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को सदर प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सदर प्रखंड प्रशासन एवं राहत संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कर्मवीर कुमार ने की।

कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों की मुखिया, जीविका दीदियां, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीडीओ कर्मवीर कुमार ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सतत प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़कियों एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़कों का विवाह कानूनन अपराध है।

राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम ने कहा कि बाल विवाह उन्मूलन के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी व्यापक जन-जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि इस कानून का उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक की सजा एवं एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने चेतावनी दी कि बाल विवाह में शामिल किसी भी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

कार्यशाला में राहत संस्था की कर्मी यासीन परवीन, विपिन बिहारी के साथ पंचायत सचिव मनोज कुमार, संजय कुमार, वाणी कुमारी, पूनम देवी, आरती कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!