प्रमुख खबरें

*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद में शास्त्रीय नृत्य भारतनाट्यम की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

सुमित रंजन पाण्डेय पटना/ जहानाबाद*- भारत सरकार के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा छात्रों के अंदर संस्कृति की महान परंपरा को पुर्नजागृत करने के लिए रूट टू रूट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद में कार्यशाला की शुरुआत प्राचार्य के दीप प्रज्वलन से हुई।

इसी क्रम में गुरु सोमा मंडल ने शास्त्रीय नृत्य भारतनाट्यम कार्यशाला का आयोजन करते हुए छात्रों को इसके बारे में न केवल बताया बल्कि छात्र एवं छात्राओं को करके सीखने की शैली के आधार पर उनसे अभ्यास भी करवाया। उन्होंने भारत नाट्यम नृत्य को साहित्य, इतिहास, भूगोल एवं विज्ञान को कला में जोड़ते हुए बताया की कला में अपार संभावनाएं हैं और कल का कभी अंत नहीं होता। शास्त्रीय नृत्य भारतनाट्यम सुक्ष्म एवं गंभीर तत्वों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने छात्रों को 35 ताल 9 भाव श्री विष्णु के दशावतार एवं राग के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान छात्रों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया एवं संगीत शिक्षक जयप्रकाश रविदास के साथ अन्य वरिष्ठ शिक्षक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्राचार्य श्री रविंद्र राम ने छात्रों के लिए इस तरह के गैर शैक्षणिक कार्यशाला के आयोजन पर बल दिया और छात्रों को इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!